बिजली बचाओ पर 10 वाक्य : 10 Lines on Save Electricity in Hindi – आज हम आपको बिजली बचाओ पर 10 वाक्य निबंध हिंदी में उपलब्ध करा रहे है जिसके तहत आपको Bijli bachao par 10 line essay और कंही खोजने की जरुरत न पड़े।
बिजली हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और लोग बिजली का उपयोग प्रकाश, हीटिंग, ठंडा और उपकरणों के इस्तेमाल जैसे – कंप्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक्स, मशीनरी के संचालन के लिए करते हैं।
बिजली बचाओ पर 10 वाक्य : 10 Lines on Save Electricity in Hindi
- बिजली हमारे जीवन यापन के लिए महत्वपूर्ण संसाधन है।
- बिजली बचाने के लिए घर की लाइट बंद कर दे जब बाहर जाएं।
- पंखे का उपयोग न हो तो पंखा बंद कर दें।
- कम बिजली खपत वाले उपकरणों का इस्तेमाल करें।
- बिजली बचाने के लिए सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करें।
- बिजली बचाने के लिए घर में अधिक वाट के बल्बों का उपयोग कम से कम करें।
- कपडे मशीन में न धोएं और न सुखाएं जिससे बिजली बचेगी।
- बिजली बचाने के लिए AC का इस्तेमाल लिमिट में करें।
- खाना गैस पर बनाएं बिजली उपकरणों के बजाये।
- बिजली बचाने के लिए सारे स्विच बंद कर दे जब बाहर जाएं।
10 lines on save electricity in Hindi
- बिजली एक बहुत ही आवश्यक और उपयोगी साधन है।
- बिजली से हमारे कई महत्वपूर्ण काम पूरे होते हैं।
- बिजली के बिना वर्तमान समय में कोई भी काम आसानी से कर पाना संभव नहीं है।
- पिछले कुछ सालों में हमारे देश में बिजली की बहुत कमी आई है।
- इसलिए हम सभी को मिलकर बिजली की बचत करनी चाहिए।
- बिजली का सही तरीके से उपयोग कर के भी हम बिजली की बचत कर सकते हैं।
- जिस कमरे में कोई नहीं है वहां लाइट और पंखे हमेशा बंद रखने चाहिए।
- जिन उपकरणों में बिजली की खपत कम हो हमें वह इस्तेमाल करने चाहिए जैसे रोशनी के लिए LED बल्ब।
- कपड़े धोने के बाद उन्हें मशीन में ड्राई करने के बजाए धूप में सुखाने चाहिए।
- बाल सुखाने के लिए हेयर ड्रायर और बर्तन धोने के लिए डिश वॉशर का उपयोग कम करने चाहिए।
बिजली बचाओ पर 10 वाक्य
- बिजली हम सभी के लिए एक महत्वपूर्ण साधन है।
- इसलिए बिजली का उपयोग हमें उतना ही करना चाहिए जितना कि आवश्यक हो।
- बिजली की खपत कम हो इसके लिए हमें LED बल्ब और सौर ऊर्जा का प्रयोग करना चाहिए।
- रोशनी के लिए LED बल्ब सबसे अच्छे बल्ब होते हैं इससे अधिक रोशनी व बिजली की खपत बहुत कम होती है।
- अपने घरों में ऐसी जगह पर बल्ब लगाने चाहिए जहां से पूरे कमरे में रोशनी फैल सके।
- कमरे से बाहर जाते समय लाइट, पंखे और टीवी बंद करके जाना चाहिए।
- सोने से पहले घर के सभी लाइट बंद करके सोना चाहिए।
- शादी व त्योहारों में झालर और लाइट का उपयोग सीमित मात्रा में करना चाहिए जिससे अधिक बिजली व्यर्थ ना हो।
- बिजली प्राकृतिक संसाधनों से बनाया जाता है इसलिए हमें बिजली बचाकर रखना चाहिए और जितनी आवश्यकता हो उतना ही उपयोग करना चाहिए।
- हम अपने कुछ आदतों को बदल कर बिजली ज्यादा मात्रा में बचा सकते हैं। इसका एक और फायदा है हमे बिजली के बिल के के लिए कम राशि भुक्तान करना होता है ।
10 Lines on Munshi Premchand in Hindi
पूछे जाने वाले प्रश्न
बिजली को कैसे बचा सकते हैं?
बिजली बचाने के लिए हमें अपने कुछ आदतों को बदलना होगा जैसे जरूरत ना होने पर टीवी, पंखे, लाइट, AC, कूलर आदि को बंद रखना। लाइट के लिए LED बल्ब का इस्तेमाल करना, सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करना।
हमारे जीवन में बिजली का क्या महत्व है?
आज के आधुनिक समय में बिजली के बिना जीवन जीना मुमकिन नहीं है घर, स्कूल, कॉलेज, ऑफिस, मॉल्स इन सभी जगहों पर बिजली की आवश्यकता होती ही है। हम सभी लाइट मोबाइल कंप्यूटर फ्रिज पंखे सभी के आदि हो चुके हैं, यह हमारे जीवन को आसान और आरामदायक बनाते हैं इसलिए बिजली का हमारे जीवन में बहुत अधिक महत्व है।
हमें बिजली बचाने की आवश्यकता क्यों हैं?
हम सभी बिजली से मिल रहे सुख-सुविधाओं की आदि हो चुके हैं, शिक्षा के क्षेत्र में बिजली एक अहम भूमिका निभाती है इसके बिना हम कंप्यूटर, मोबाइल आदि का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि बिजली प्राकृतिक संसाधनों से बनाई जाती है इसलिए हमें अपनी आवश्यकतानुसार बिजली का उपयोग करना चाहिए और जितना हो सके उतना बिजली बचाना चाहिए ताकि अधिक समय तक हम बिजली का इस्तेमाल कर सके।
अगर आपको बिजली बचाओ पर 10 वाक्य in Hindi अच्छा लगा है तो few lines on save electricity in hindi को आप अपने अन्य दोस्तों के साथ सांझा कर सकते है फेसबुक और व्हाट्सप्प के जरिये और अगर आपको किसी विशेष टॉपिक पर शार्ट निबंध चाहिए तो आप कमेंट कर के बता सकते है।
1 thought on “बिजली बचाओ पर 10 वाक्य : 10 Lines on Save Electricity in Hindi”