About Us

हमारे बारे में

Lineshindi.com पर आप सभी का स्वागत है और मेरा नाम प्रेम चंद है जोकि इस ब्लॉग का मालिक हूँ। मैंने अपनी शिक्षा BA से पूरी की जिसमे से हिंदी भाषा मुझे बहुत अच्छी लगती थी और इसी लिए मैंने हिंदी में लिखना शुरू किया।

स्कूल में बच्चो से निबंध और 10 लाइन वाक्य विभिन्न विषयों पर लिखने के लिए कहा जाता है और यही एक मात्र मेरा उद्देश्य है की में स्कूल के छात्र की मदद कर सकू इस हिंदी ब्लॉग के माध्यम से।

इस ब्लॉग पर आपको 10 वाक्य हर विषय पर हिंदी में, हिंदी निबंध, भाषण, कवितायेँ और समान्य जानकारी हिंदी में मिलेगी जिसको स्कूल के बच्चे आसानी से इस्तेमाल कर सकते है अपनी पढाई को पूरा करने के लिए।

Lineshindi.com हमेशा सही ऑनलाइन जानकारी देने का ध्यान रख रही है ताकि बच्चो को दिये गये विषयों के तथ्यों के बारे में स्पष्ट सूचना दी जा सके और विद्यार्थियों को भ्रमित तथ्यों से दूर करेने में सफल हो सके।

हमारी कोशिश है की हम आपको सभी जानकारी पूरी तरह रिसर्च करने के बाद उपलब्ध कराएं और हम समय समय पर जानकारियों को अपडेट भी करते रहते है जिससे हमारे पाठको को सही और अच्छी जानकारिया मिल सके।

किसी प्रकार की जानकारी या सुझाव के लिए संपर्क करे – hindipollution@gmail.com