मेरे प्रिय मित्र पर 10 वाक्य : 10 Lines on My Best Friend in Hindi – हेलो दोस्तों आज हम आपके लिए mere priya mitra par nibandh लेकर आए हैं।
हम सभी के दोस्त होते हैं लेकिन जब बच्चों से कहा जाता है मेरे दोस्त पर निबंध लिखो तो वह सोच में पड़ जाते हैं कि वह इसे कैसे लिखें तो हम आपके लिए बहुत ही आसान तरीका लेकर आए हैं जिससे आप प्रिय मित्र पर निबंध आसानी से लिख सकते हैं इसलिए बच्चे इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
मेरे प्रिय मित्र पर 10 वाक्य : 10 Lines on My Best Friend in Hindi
- मेरा नाम अनुज है और मेरे दोस्त का नाम पुनीत है।
- मैं और मेरा दोस्त एक ही क्लास में पढ़ते हैं।
- मेरे दोस्त का घर मेरे घर के पास में है इसलिए हम दोनों साथ में स्कूल जाते हैं।
- स्कूल में मैं हर दिन अपने दोस्त के साथ ही बैठ कर अपना टिफिन खाता हूं।
- स्कूल से घर लौटने के बाद मैं और मेरा दोस्त साथ में खेलते हैं।
- मैं और मेरा दोस्त हम दोनों एक दूसरे की पढ़ाई में मदद करते हैं।
- मेरा दोस्त हमेशा बड़ों की बात मानता है और उन्हें सम्मान देता है।
- मेरी और मेरे दोस्त की गहरी दोस्ती देखकर लोग अक्सर हमें भाई कहते हैं।
- हम दोनों में से जब भी किसी एक की तबीयत खराब होती है तब हम होमवर्क करने में एक दूसरे की मदद करते हैं।
- मेरा दोस्त मेरे लिए भाई समान है और मैं चाहता हूं वह हमेशा मेरे साथ रहे।
10 Lines on My Best Friend in Hindi
- हम सभी का कोई ना कोई दोस्त होता है और दोस्त हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
- मेरे दोस्त का नाम पुनीत है और हम पहली कक्षा से अच्छे दोस्त हैं।
- मैं अपने दोस्त पर आंख बंद करके भरोसा कर सकता हूं वह मेरे लिए मेरे भाई जैसा है।
- एक सच्चा दोस्त हमेशा बुरे वक्त में हमारा साथ देता है और अच्छे वक्त में हमारे साथ खुश होता है।
- मेरे घरवाले हमेशा मेरे दोस्त को अपने बेटे की तरह ही मानते हैं।
- मेरा दोस्त पढ़ाई में बहुत अच्छा है और मैं अपने दोस्त के साथ ही परीक्षा की तैयारी करता हूं।
- मेरा दोस्त खेलकूद में भी अच्छा है और हम दोनों मिलकर स्कूल में होने वाली प्रतियोगिताओं में शामिल होते हैं।
- पुनीत और मेरी दोस्ती देख सभी लोग सराहना करते हैं और हमारी दोस्ती ऐसे ही बनी रहे यह आशीर्वाद देते हैं।
- मैं और मेरा दोस्त हम दोनों ही मुश्किल परिस्थितियों में एक दूसरे का साथ देते हैं और एक दूसरे पर भरोसा करते हैं।
- मेरा दोस्त सिर्फ मेरा दोस्त नहीं वह मेरा भाई है।
पूछे जाने वाले प्रश्न
दोस्त किसे कहते हैं?
परिवार के अलावा कोई ऐसा व्यक्ति जिसके साथ हम अपनी सभी बातें शेयर कर सकें और जो हमारे सुख दुख में साथ होता है उसे दोस्त कहा जाता है।
क्या दोस्त बनाना सही है?
हम सभी का कोई ना कोई दोस्त होता है और अगर हमारी संगत और नियत अच्छी है तो कम से कम एक दोस्त हर इंसान का होना अच्छा होता है।
एक इंसान के कितने दोस्त होते हैं?
एक इंसान के कई दोस्त हो सकते हैं जिनमें लड़का और लड़की दोनों शामिल है।
निष्कर्ष
दोस्तों हमने अभी मेरा प्रिय मित्र पर 10 वाक्य (few lines on my friend in Hindi) जाना यह आपको कैसा लगा हमें कमेंट पर जरूर बताएं हमने पूरी कोशिश की है कि यह बच्चों के लिए काफी आसान रहे इसे अपने दोस्तों को शेयर करें और ऐसे ही few lines और भी पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट पर दोबारा विजिट करना ना भूले।
It is super and good to read
It is heart touching
It’s very nice to write and read
Please help me मेरा त्रिय मित्र के बारे मे दस लाइन
nice
Very nice words and heart touching,💗💗