बगीचे पर 10 वाक्य | 10 Lines on Garden in Hindi 

10 lines on garden in hindi: हेलो दोस्तों आज हम पढ़ेंगे बगीचे पर 10 वाक्य, दोस्तों गार्डन तो हम सभी ने देखा ही है गार्डन वह है जिसमें कई तरह के पेड़ पौधे और फूलों का बगीचा होता है यह जगह सभी बहुत पसंद करते है और हर कोई यहां घूमना और फूलों की खुशबू लेना पसंद करता है।  garden एक इंगलिश शब्द है जिसे हिन्दी मे बगीचा कहते है।  garden पर 10 लाइन निबंध हमने खास तौर पर बच्चों के लिए तैयार किया है इसलिए बच्चे इसे अंत तक जरूर पढ़ें।

10 Lines on Garden in Hindi

  1. मेरे घर के पास एक बहुत सुंदर बगीचा है। 
  2. उस बगीचे में बहुत सारे रंग-बिरंगे सुगंधित फूल लगे हुए हैं।
  3. बगीचे में कई तरह के पेड़ पौधे लगे हुए हैं।
  4. बगीचे में हर दिन शाम को घूमना मुझे बहुत पसंद है।
  5. मैं और मेरे सभी दोस्त गार्डन में घूमते हैं और माली से फूलों के बारे में जानते हैं।
  6. गार्डन के माली बहुत अच्छे हैं और वह हमें फूलों व पेड़-पौधों की जानकारी देते हैं।
  7. वह बगीचे को हमेशा साफ सुथरा रखते है।
  8. गार्डन में फव्वारा भी बना हुआ है जो बहुत सुंदर है।
  9. बगीचे में लगे हुए फूलों से आकर्षित होकर रंग बिरंगी तितलियां और भवरे देखने को मिलते हैं।
  10. मौसम के हिसाब से बगीचे में कई प्रकार फूलों के पौधे देखने को मिलते हैं।
10 lines on garden in hindi

बगीचे पर 10 वाक्य

  1. मेरे घर के सामने एक खूबसूरत सा बगीचा है।
  2. वह बगीचा मेरी दादी ने बनवाया है।
  3. उस बगीचे की देखभाल माली करता है लेकिन जब वह नहीं होता है तो मैं मेरी दादी के साथ उस बगीचे का देखरेख करता हूँ।
  4. मेरे इस बगीचे में कई तरह के पेड़-पौधे और तरह तरह के फूल लगे हुए हैं जिनसे बहुत मनमोहक खुशबू आती है।
  5. मेरी दादी ने बगीचे में मेरे लिए एक झूला बनाया है जिस पर मैं और मेरी छोटी बहन साथ में झूलते हैं।
  6. जब दादी पूजा करती हैं तो पूजा के लिए फूल बगीचे से ही लाती है।
  7. हम हमारे बगीचे में हर दिन पानी देते हैं जिससे कि बगीचा हरा भरा रहता है।
  8. बगीचे में कभी-कभी दादी मां मिर्ची, टमाटर जैसी सब्जियां भी उगाती हैं।
  9. मेरे घर के सभी लोग शाम के समय बगीचे में एक साथ बैठते हैं और वक्त बिताते हुए मुझे अच्छी-अच्छी बातें सिखाते हैं।
  10. एक बगीचा आसपास के वातावरण को शुद्ध करता है क्योकि वहां लगे हुए पेड़ पौधों से हमें ऑक्सीजन मिलती है।

पूछे जाने वाले प्रश्न

बगीचे में क्या-क्या होता है?

बगीचे में तरह-तरह के पेड़ पौधे, रंग-बिरंगे फूल, हरे-भरे घास और स्वच्छ वातावरण होता है।

बगीचे का दूसरा नाम क्या है?

बगीचे को अलग-अलग स्थानों में कई नामों से जाना जाता है जैसे- garden, बगिया, बाग, उद्यान, फुलवारी, वाटिका आदि।

गार्डन और पार्क में क्या अंतर है?

गार्डन में तरह-तरह के पेड़ पौधे फूल पत्तियां होते हैं लेकिन पार्क में इन सबके अलावा बच्चों के खेलने के लिए कई तरह के झूले, फिसल पट्टी आदि चीजें भी मौजूद होती हैं।

निष्कर्ष

हमने अभी बगीचे पर 10 वाक्य पढा इसे हमने बहुत ही आसान भाषा में लिखा है जिससे बच्चों को यह जल्दी याद हो सके और उन्हें समझने में आसानी हो इसे आप ज्यादा से ज्यादा लोगों तक शेयर करें और ऐसे ही few lines पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट पर दोबारा विजिट जरूर करें।

डाकघर पर 10 वाक्य

आलू पर 10 वाक्य

स्वच्छ भारत अभियान पर 10 वाक्य

Leave a comment