डाकिया पर 10 वाक्य : 10 Lines on Dakiya in Hindi – आज हम अपने इस पोस्ट पर dakiya par 10 line nibandh लेकर आए हैं, अगर आप डाकिया के बारे में खोज रहे हैं तो बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।
डाकिया एक सरकारी अधिकारी होता है जो डाक और पत्रों को लोगों तक पहुंचाता है। वह डाक लेता है, डाक भेजता है और विभिन्न संदेशों को और बड़े बॉक्स को सही पते पर डिलीवर करता है। यह उनका काम है कि वे लोगों के बीच व्यक्तिगत और सामाजिक संदेशों को सुरक्षित तरीके से पंहुचाये ।
डाकिया पर 10 वाक्य : 10 Lines on Dakiya in Hindi
- डाकिया सरकारी कर्मचारी होते हैं।
- डाकिया को इंग्लिश में Postman कहते हैं।
- डाकिया का काम होता है लोगो तक उनकी चिट्टियां पहुंचाना।
- चिट्ठी के अलावा डाकिया मनी ऑर्डर, राखी, पार्सल, पोस्टकार्ड आदि चीजें भी लोगो तक पहुंचाते हैं।
- गांव व दूर स्थान पर खत पहुंचाने का काम डाकिया ही करते हैं।
- डाकिया के ड्रेस खाकी रंग की होती है।
- डाकिया अपने पास एक बैग रखते हैं जिस पर लोगों की चिट्टियां व अन्य वस्तुएं होती हैं।
- गांव के जो लोग पढ़ नहीं सकते उन्हें उनकी चिट्टियां पढ़कर डाकिया सुनाते हैं।
- डाकिया हर मौसम ठंडी, गर्मी व बरसात पर अपना काम करते हैं।
- डाकिया बहुत मेहनत व इमानदारी से अपना कार्य करते हैं।
10 Lines on Dakiya in Hindi
- डाकिया एक सरकारी पद का नाम है जो डाक विभाग के कर्मचारी होते हैं।
- डाकिया की वर्दी खाकी रंग की होती है व वह खाकी टोपी पहनते हैं।
- डाकिया का काम होता है डाक पर आए हुए लोगों के पत्र, मनी ऑर्डर, व पार्सल उन तक पहुंचाना।
- डाकिया के पास हमेशा एक बैग होता है जिस पर वह लोगों के पत्र, मनी ऑर्डर व पार्सल रखते हैं।
- डाकिया हर मौसम में जिम्मेदारी के साथ अपना काम करते हैं।
- डाकिया बहुत मेहनती व ईमानदार होते हैं।
- हमें हमेशा डाकिया के प्रति अच्छा व्यवहार रखना चाहिए।
- डाकिया बनने के लिए इंडियन पोस्टल डिपार्टमेंट द्वारा वैकेंसी निकाली जाती है।
- 18 वर्ष से 35 वर्ष तक के विद्यार्थी इस वैकेंसी के पात्र होते है।
- वर्तमान समय में डाकिया की वेतन को सरकार द्वारा बढ़ाया गया है।
पूछे जाने वाले प्रश्न
डाकिया का मुख्य कार्य क्या होता है?
डाकिया का मुख्य कार कार्य होता है लोगों तक उनकी चिट्ठी-पत्र, मनी ऑर्डर, पार्सल, राखी आदि पहुंचाना।
पोस्टमैन को हिंदी में क्या कहते हैं?
पोस्टमैन को हिंदी में डाकिया कहते हैं।
डाकिया कहां काम करते हैं?
डाकिया सरकारी पद का एक नाम है जो डाक विभाग के कर्मचारी होते हैं।
Also Read: 10 Lines on Ramayan in Hindi
दोस्तों हमने अभी जाना डाकिया के बारे में 10 महत्वपूर्ण वाक्य few lines on dakiya in Hindi जिसे हमने few line short essay के तौर पर तैयार किया है उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपको पसंद आई होगी।